रिषिकेष, अक्टूबर 15 -- वर्ल्ड ट्रॉमा वीक के तहत एम्स ऋषिकेश विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसका शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो.मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए सभी आगे आएं। यह महान कार्य है। एम्स ऋषिकेश समाज के स्वास्थ्य और आपात सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि ट्रॉमा के समय सही प्राथमिक उपचार और समय पर रक्त की उपलब्धता, दोनों ही जीवन बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह रक्तदान शिविर इसी भावना का प्रतीक ...