मुंबई, नवम्बर 6 -- न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जोहरान ममदानी ने जीत लिया है और इसे लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच भारत में भी ममदानी के नाम पर राजनीति तेज है। उनके मेयर बनने पर भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमीत साटम ने कहा था कि हम किसी खान को मुंबई का मेयर नहीं बनने दे सकते। उनके इस बयान का अर्थ किसी मुस्लिम शख्स से था। लेकिन अब उन्हें हिंदुत्व की ही राजनीति करने वाली उद्धव सेना से इस पर जवाब मिला है। उद्धव सेना के नेता आनंद दुबे ने अमीत साटम की मानसिक अवस्था पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि साटम की मानसिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। उन्हें आगरा के पागलखाने में भेजने की जरूरत है। इसका खर्च भी उद्धव सेना उठाने के लिए तैयार है। दुबे ने कहा, 'अमीत साटम की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। वह जिस दिन से मुंबई भाजपा के अ...