गिरडीह, जुलाई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। जिसमें उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर ही सुव्यवस्थित करनी है। मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध भी किया जाएगा। जिसके माध्यम से यह प्रयास होगा कि परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही केंद्र पर हो, जिससे कि मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी नक्शा की मैप, भवनों का मानकीकरण तथा बीएलओ को प्रशिक्षण देने संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। सभी पार्टी अपने स्तर से बीएलओ बूथ लेव...