जकार्ता, जनवरी 30 -- प्रवासी मजदूर की मौत को लेकर दो मुस्लिम देशों में ठन गई है। मामला मलेशिया और इंडोनेशिया से जुड़ा हुआ है। कुछ इंडोनेशियाई नागरिक नाव के रास्ते अवैध रूप से मलेशिया से बाहर निकल रहे थे, जिन पर मलेशियाई जल पुलिस ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नाव के ऊपर दर्द से कराहते मजदूरों को देखा जा सकता है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है। गुस्साए इंडोनेशियाई नागरिकों ने राजधानी जकार्ता में मलेशियाई दूतावास पर अंडे फेंके। 100 लोगों की भीड़ ने दूतावास के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। इंडोनेशियाई मजदूर की मौत की घटना 24 जनवरी की है। गुरुवार को करीब 100 प्रदर्शनकारी विभिन्न मानवाधिकार संगठनों और श्रमिक संघों के साथ दूतावास के बाहर एकत...