लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- लखीमपुर। ई-आफिस की शुरुआत हुए कई महीने हो गए। शासन ने 15 मार्च तक का समय दिया था कि सभी विभागों की फाइलें ई-आफिस के माध्यम से ही भेजी जाएं। इसके बाद भी कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ई-आफिस पर काम शुरू नहीं किया। लॉगिन आईडी, पासवार्ड बनवाने के साथ ही डिजिटल साइन भी बनवा लिए लेकिन फाइलें शुरू नहीं की। इस पर 268 अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। वहीं एक मई से कोई भी फाइल मैनुअल नहीं ली जाएगी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी फाइल मैनअल नहीं ली जाएंगी। सभी फाइलें ई-आफिस के माध्यम से भेजे हैं। साथ ही सभी पटल सहायकों की मानीटरिंग करते रहें कि वह अपनी फाइलें ईआफिस के माध्यम से ही चलाएं। सीडीओ की सख्ती के बाद कई विभाग अब ईआफिस पर किस तरह से फा...