अल्मोड़ा, अप्रैल 28 -- अल्मोड़ा। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु व सचिव स्थित प्रज्ञा की ओर से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली जंतर मंतर में एक मई को होने वाली रैली व धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। एनएमओपीएस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि एक मई को पहलगाम में शहीद हुए लोग को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...