महाराजगंज, अप्रैल 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज की बैठक जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में हुई। बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री,तहसील प्रभारी,सह प्रभारी व जिला कार्य समिति, संयुक्त कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना करने का निर्णय लिया गया। जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबंधी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को पूरे प्रदेश के बीएसए कार्यालय पर 12 बजे से 4 बजे तक विशाल धरना और ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित है। उसी क्रम में महराजगंज में भी सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एक मई को धरना देंगे। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिप...