श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर एक मई को धरना प्रदर्शन करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया कि अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर परिषदीय शिक्षक लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक मई को अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर समस्या निस्तारण की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...