नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Stock Market Holiday 2025: अगर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार (1 मई 2025) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरुवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।क्यों नहीं होगी ट्रेडिंग शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में आधिकारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित किए जाते हैं, खासकर मुंबई में - जो भारत की वित्तीय राजधानी भी है। बता दें कि इस तारीख को मजदूर दिवस भी मनाया जाता है। यह भी सार्वजनिक अवकाश की त...