वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बोर्ड परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के साथ राष्ट्रीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में सम्मानित किया गया। शासन की ओर से आयोजित खिलाड़ियों और मेधावियों के सम्मान का मुख्य समारोह लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों बच्चों के अभिनंदन का लाइव प्रसारण भी किया गया। जनपदस्तर पर कमिश्नरी सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने की। समारोह में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के आठ रजत और 30 कांस्य पदक विजेताओं को इनामी राशि दी गई। विभिन्न बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल के नौ और इंटरमीडिएट के 10 ...