धनबाद, जून 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सामाजिक संस्था पंख एक नई दिशा की ओर से रविवार को धैया स्थित आमंत्रण हॉल में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। गायत्री विधि से 11 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे। इससे पूर्व एक मंच पर इनका जयमाला हुआ। सामूहिक विवाह की शुरुआत बारात से हुई। टोटो पर सवार होकर दूल्हे राजा बैंड बाजा के साथ बारात लेकर धैया स्थित आमंत्रण हॉल पहुंचे, जहां परंपरा के अनुसार समधी मिलन हुआ। इस दौरान विवाह के पारंपरिक मंगलगान से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ। दूल्हे को परीछ कर मंडप तक लाया गया। जयमाला के बाद बनाए गए अलग-अलग मंडप में वर-वधू का विवाह हुआ। पगड़ी से लेकर सिंदूर दान की भावुक कर देने वाली कई परंपराओं का निवर्हन किया गया। विदाई के समय परिजनों के लेकर आयोजकों के आखों में आंसू छलक पड़े। विवाह के उपरांत जीवन यापन के लिए आवश्यक सामग्री उ...