नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ तीखी नोक-झोंक के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि गृह मंत्री ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। उनका जवाब पूरी तरह से बचाव करने वाला था। मैंने कहा कि पारदर्शी मतदाता सूची दी जानी चाहिए, उस पर कोई जवाब नहीं। मैंने कहा कि ईवीएम की संरचना सभी को उपलब्ध कराई जानी चाहिए, उस पर भी कुछ नहीं कहा। मैंने कहा कि भाजपा नेता हरियाणा और बिहार में वोट डाल रहे हैं, इस पर भी चुप्पी। मुख्य न्यायाधीश के बारे में भी कुछ नहीं बोला। चुनाव आयुक्तों को पूरी छूट दे दी गई है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि लोकसभा में चुनावी...