कन्नौज, दिसम्बर 14 -- कन्नौज। जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए जिले में कुल 2 लाख 77 हजार 36 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले भर में 827 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। रविवार को अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान बताया गया कि 3 लाख 7 हजार 198 घरों पर जाकर शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। इसके लिए ट्रांजिट और मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया। अभियान के तहत बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य न...