कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र 253 चायल में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आने पर निर्वाचन अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। बुधवार को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरुण कुमार की तरफ से की गई समीक्षा में बीते 24 घंटे के अंदर दस बीएलओ ने एक भी गणना प्रपत्र का डिजिटाइजेशन नहीं किया है। निर्वाचन अधिकारी ने उन सभी बीएलओ के खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज दिया है। प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों को घर-घर वितरण एवं प्राप्ति के साथ-साथ समयबद्ध डिजिटाइजेशन का दायित्व सौंपा गया है। बुधवार को समीक्षा में निर्धारित प्रगति न मिलने पर निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने इसे निर्वाचन जैसी अत्यंत महत्वपूर...