वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 17 जुलाई से आरंभ होने वाली है। काउंसिलिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए यूपी कॉलेज की ओर से दिशानिर्देश रविवार को जारी किए गए। प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है। दस्तावेज़ों में किसी भी प्रकार की कमी होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। प्राचार्य प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड (स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति), हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति साथ लेकर आना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानानंतरण प्रमाण पत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र के साथ...