मैनपुरी, दिसम्बर 7 -- गोशालाओं में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। कहीं चारा की व्यवस्था मानक विहीन है तो कहीं पानी की व्यवस्था नहीं है। गोशालाओं में गायों भरपूर चारा, दाना पानी न मिलने से गोवंश कमजोर हो रहे और बीमार पड़ जाते हैं। रविवार को गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जिले में गोशालाओं का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्थाएं बेहद खराब मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने रविवार को घिरोर विकासखंड क्षेत्र में गुराई वृहद गो संरक्षण केंद्र तथा कुरावली ब्लाक में सोनई स्थित गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओें में रातव की क्वालिटी घटिया पायी गई। गोशालाओं में गोवंशों की संख्या भी कम थी और जो गोवंश संरक्षित मिले वह कुपोषित पाए गए। गोवंशों की टैगिंग भी नहीं कराई गई। रजिस्टर नहीं...