सिमडेगा, अप्रैल 4 -- कुरडेग, प्रतिनिधि।प्रखंड में कुल 135 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। जहां कुल 6179 नौनिहाल नामांकित हैं। पर दुखद बात यह है कि इन 135 में से किसी भी केन्‍द्रों में बिजली कनेक्‍शन नहीं हो पाया है। बिजली कनेक्‍शन नहीं होने से केन्‍द्रों में पढ़ने वाले नौनिहालों के साथ साथ सेविकाओं की परेशानी बढ़ गई है। गर्मी से नौनिहाल परेशान रहते हैं। उमस भरी गर्मी के कारण नौनिहाल बीच में ही रोने लगते हैं। आखिर में सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सब काम छोड़ बच्‍चों को जोगाड़ व्‍यवस्‍था से हवा देना पड़ता है। इसमें भी बच्‍चों को राहत नहीं मिलती है। बताया गया कि अधिकतर आंगनबाड़ी केन्द्रों में वायरिंग हो चुका है। मीटर भी लगाया गया है। कई केन्द्र तक बिजली भी पहुंची है। लेकिन केन्द्र में कनेक्शन ही नहीं हो पाया है। बताया गया कि केन्‍द्र में 3 से 6 वर्ष के आय...