बक्सर, अप्रैल 19 -- बोले भुवन बक्सर, हमारे संवाददाता। भाजपा पार्टी कार्यालय में एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें जिला समिति और विधानसभा समितियों के सदस्य शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि पीएम मोदी संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित हैं। जिससे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके। इसी के तहत पार्टी की ओर से भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन अभियान चलाया जाना है। बैठक में इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने की योजना बनाई गई। बैठक में डॉ राजेश सिन्हा, मनोज पांडेय, पूनम रविदास, बलराम पांडेय, निर्भय राय, रमेश गुप्ता, अरविंद पासवान, सुनील कुमार सिंह, निकू तिवारी, राजीव रंजन सिंह, आशानंद सिंह, सतीश राय, नंदलाल पंडित, गोवि...