कोडरमा, अक्टूबर 12 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में शनिवार को चल रहे 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर "भारत-श्रेष्ठ भारत" के छठे दिन विविध प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। बेंगलुरु से आए एक्स्पा ग्रुप (एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की टीम ने कैडेट्स को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, सार्वजनिक वक्तृत्व और आत्मविश्लेषण पर प्रेरक व्याख्यान दिए। टीम लीडर अनीश राहुल के नेतृत्व में अनुश्री, रवि एम, ध्रुव टीएम, एकता मोहन सावंत, लोहीत देवडीगा, राम प्रभु आरपी, सुसरूत सरवरी और सतीश काले ने कैडेट्स को जिम्मेदार नागरिक बनने और अंतरराष्ट्रीय समझ बढ़ाने पर मार्गदर्शन किया। शिविर में सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद और थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी कर रहे हैं। विभ...