अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित एकता पदयात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। यह पदयात्रा आगामी 20 नवम्बर को जाना बाजार से शुरू होकर परशुराम महाविद्यालय, तारून बाजार में संपन्न होगी, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। यात्रा की अगुवाई पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी 'खब्बू' करेंगे। जिसको सफल बनाने के लिए तारुन ब्लॉक में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हुई और जिम्मेदारियां तय की गईं। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर भी चर्चा हुई। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी 'खब्बू' ने कहा कि एकता पदयात्रा एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सं...