मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक भारत श्रेष्ट भारत के संकल्प को पूरा कर व देशवाशियों की एकता को सशक्त बना कर ही हम देश की सुरक्षा को सुनिश्चित कर पाएंगे। उक्त बाते शनिवार को चिकनी स्थित एसएसबी 47 वीं बटालियन के हेडक्वार्टर में आयोजित बॉर्डर यूनिटी रन कार्यक्रम का उद्घाटन करते केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर यूनिटी रन का उद्देश्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें एसएसबी एक रूप है। सीमा सुरक्षा सफल है। उद्देश्य यह है कि हम अलग अलग न दिखें। सीमा पर रहने वाले हम सब देश के एक नागरिक। देश में शांति हो, हमारे देश की एकता सदा बनी रहे व देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। देश विरोधी नशे की तस्करी कर नशे के गिरफ्त में लेकर 60 प्रतिशत युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाना चाहेगा। इसलिये हमें सावधान रहन...