देहरादून, नवम्बर 6 -- गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हुए शामिल समारोह में उत्तराखंडी की लोक संस्कृति से लेकर व्यंजनों की धूम देहरादून, मुख्य संवाददाता। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उत्तराखंड की ओर से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल हुए। महाराज ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा, आज उत्तराखंड उसी भावना को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ा रहा है। महाराज ने कहा कि इस आयोजन में उत्तराखंड को अपनी संस्कृति, व्यंजन, पर्यटन संभावनाओं और 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिला है। ये हमारे लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मु...