गिरडीह, अप्रैल 29 -- धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर। पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर देश में अपहृत मजदूरों का मंगलवार को पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। अपहृत मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी की मांग परिजनों के द्वारा की जा रही है। बता दें कि 25 अप्रैल को बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों का सशस्त्र अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। जिसमें दोंदलो पंचायत के चार और मुंडरो पंचायत का एक मजदूर शामिल है। कमोबेश अपहृत सभी मजदूरों के परिजनों का एक जैसा हाल है। चिंता से परिजनों की नींद और चैन खो गया है। परिजनों की इस बात की चिंता सता रही है कि अपहृत मजदूर किस हाल में रह रहे हैं और अपहरण क्यों किया गया है और उन्हें कब छोड़ा जाएगा। हालांकि अपहृत मजदूरों की रिहाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा प्रयास किया जा ...