गिरडीह, मई 3 -- धर्मेन्द्र पाठक, बगोदर। एक भाई का अपहरण और दूसरे भाई का बिजली पोल से गिरकर घायल होने से बड़े भाई बुधन महतो सदमे में है और उसी टेंशन में आकर उसने हाई टेंशन बिजली प्रवाहित टॉवर पर चढ़ गया था। जिस समय युवक बिजली टॉवर पर चढ़ा था उस समय उसमें बिजली करंट भी प्रवाहित था। बाद में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और मुंडरो मुखिया बंधन महतो की पहल से कुछ देर के लिए लाइन कटाई गई थी। एक घंटे से भी अधिक समय तक वह टॉवर पर चढ़ा रहा और ड्रामा करता रहा। हद तो तब हो गई जब वह टॉवर और तार के बीच के डीश में जाकर बैठ गया था। उसके इस हरकत से वहां मौजूद उसके परिजनों के साथ ग्रामीणों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। उधर टॉवर पर वह ड्रामा कर रहा था जबकि पत्नी सहित परिजनों के द्वारा उसकी सलामती के लिए भगवान से दुआ की जा रही थी। बता दें कि बुधन महतो के एक भा...