हरिद्वार, जून 17 -- जिला अस्पताल के डॉ. विकास दीप ने अस्पताल की ओपीडी एक ही भवन में संचालित करने को लेकर मंगलवार से अनशन शुरू कर दिया। वर्तमान में ओपीडी का संचालन जिला महिला और मेला अस्पताल में तय किया गया है। जिला अस्पताल की वर्तमान इमारत के जर्जर घोषित होने के बाद उसके ध्वस्तीकरण के आदेश आ चुके हैं। यह भी तय हुआ है कि इमारत के ध्वस्त किए जाने पर जिला अस्पताल की ओपीडी का संचालन जिला महिला और मेला अस्पताल में होना है। जबकि दोनों अलग अलग भवनों में ओपीडी के संचालन के आदेश के खिलाफ जिला अस्पताल के ही चिकित्सक ने मोर्चा खोल दिया है। डॉ. विकास दीप एक ही इमारत में ओपीडी की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...