नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली में दो महिला गैंग का पर्दाफाश हुआ है। दोनों गैंग का काम करने का तरीका अलग था लेकिन ये लिफ्टों (Lifts) और एस्केलेटर (Escalator) पर मौजूद महिलाओं को निशाना बनाती थीं। दिल्ली पुलिस ने दोनों गैंग के मिलाकर कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आदतन अपराधी है। इस पर कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि इन दोनों गैंग का तरीका अलग था, लेकिन ये लिफ्टों (Lifts) और एस्केलेटर (Escalator) पर मौजूद महिलाओं को निशाना बनाती थीं। दोनों मामले यानी सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर एक मामला और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दूसरा मामले में कार्रवाई हुई है। इन दोनों मामलों के परिणामस्वरूप पांच आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की गई पूरी संपत्ति (जिसका मूल्य 1 करोड़ है, जिसमें 70 लाख + 3...