देहरादून, जनवरी 16 -- राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को अंगदान महादान की गूंज सुनाई दी। अस्पताल परिसर में आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए एमबीबीएस छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया कि कैसे एक फैसला कई परिवारों के घर में खुशियों का उजाला कर सकता है। बताया गया कि अस्पताल में बोन बैंक स्थापित हो चुका है और जल्द ही स्किन बैंक (त्वचा बैंक) की भी शुरुआत की जाएगी। स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन, उत्तराखंड, मोहन फाउंडेशन और लिफ्टअप्रोमीडिया के संयुक्त तत्वावधान में इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लिफ्टअप्रोमीडिया नुक्कड़ नाटक समूह के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया। उन्होंने संदेश दिया कि एक ब्रेन डेड अंगदाता अपने अंगों (हृदय, लीवर, किडनी आदि) से आठ गंभीर मरीजों को नया जीवन दे सकता है, ...