श्रावस्ती, अगस्त 19 -- श्रावस्ती,टीम। यूरिया की मारामारी नहीं समाप्त हो रही है। एक बोरी यूरिया के लिए किसानों को दिन भर लाइन में खड़े रहता पड़ता है। मंगलवार को भी कई समितियों पर किसानों की लंबी लाइन लगी रही। जबकि कई समितियों में ताला लटकता रहा। लक्ष्मनपुर संवाद के अनुसार- साधन सहकारी समिति लक्ष्मनपुर बाजार में 499 बोरी यूरिया आई थी। जिसमें सोमवार को 215 बोरी यूरिया किसानों को बांटी गई थी। जबकि मंगलवार को 284 बोरी बांटी गई। खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही समिति में लाइन में लग गए और दोपहर की कड़ी धूप में भी लाइन में खड़े रहे। मंगलवार शाम को साधन सहकारी समिति लक्ष्मनपुर बाजार में 500 बोरी यूरिया आई। जिसे गुरुवार को बांटा जाएगा। किसानों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे उन्हें मजबूरन महंगे दामों पर बाजार...