बलरामपुर, नवम्बर 21 -- श्रीदत्तगंज,संवाददाता। रबी बुवाई का सीजन शुरू होने पर सरकारी बीज गोदाम से गेहूं के बीज खाली हैं। दावों के इतर समितियों पर एक बोरी बीज के लिए किसान दिनभर धक्का खाते दिख रहे हैं। बावजूद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। ऐसे में किसान महंगे दामों पर खुले बाजारों से गेहूं के बीज खरीद कर बोआई को विवश हो रहे हैं। कृषि विभाग की ओर से जिले के सभी बीज भंडारों पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं के विभिन्न प्रजातियों के बीच उपलब्ध होने की बात कही जा रही है,लेकिन सरकारी बीज गोदाम उतरौला में गेहूं बीज खरीदने वाले किसानों की भीड़ नहीं टूट रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें एक बोरी बीज के लिए दिनभर धक्का खाना पड़ता है। वह भी जरूरी नहीं कि बीज मिल ही जाए। हालाकि जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसी भी केंद्र पर बीज की कोई कमी नहीं है। ...