नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के शामली के समीप खेड़ीकरम गांव के एक ही घर में दो बहनों की शादी होनी थी। पूरे परिवार में खुशी का माहौल थ और सभी तैयारियां की गई थी। मगर दहेज की मांग ने इस परिवार को मायूस कर दिया। एक बेटी की बारात तो आ गई लेकिन दूसरी बेटी दुल्हन के लिबास में लिपटी बाट जोहती रही। एक बेटी को निकाह की रस्म अदायगी के साथ विदा किया गया लेकिन दूसरी बेटी की विदाई का अरमान दिल में ही रह गया। पीड़ित पिता ने दहेज में कार मांगने पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया है। शामली से सटे गांव खेड़ीकरमू निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की शादी रविवार तय थी। उसकी एक बेटी का रिश्ता बागपत जिले के असारा और दूसरी बेटी का रिश्ता कैराना निवासी युवक से तय हुआ था। रविवार में दोनों बेटियों की शादी के लिए बारात आनी थी। इसके लिए लिए दो तीन दिन से बारातियों की आवभगत एवं द...