कटिहार, अक्टूबर 16 -- बिहार के कटिहार में मुखिया के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई मुखिया का एक बेटा लपता है और दूसरे की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। कुरसेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार की घटना है। बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शाहपुर धर्मी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव के पुत्र किशु कुमार (28) की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशु कुमार अपनी बाइक से अयोध्यागंज बाजार की ओर जा रहे थे, तभी धर्मशाला के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सिधी दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रभारी चिक...