जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर।जैक के द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिले के अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण और निरीक्षण कर रहे हैं। धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, घाटशिला के एसडीएम सुनील चंद्र, धालभूम के एलआरडीसी गौतम कुमार, सभी बीडीओ और सीओ के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जा रहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त हो। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने मंगलवार को परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया कि एक बेंच पर दो से अधिक छात्र-छात्राएं नहीं बैठें, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्...