खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एक बूथ पर 12 सौ मतदाता ही रहेंगे। 12 सौ से अधिक वालेू बूथों पर नया मतदान केन्द्र उसी पोषक क्षेत्र में बनाए जाएंगे। जिले में 175 नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। अब जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़कर 1372 हो जाएगा। मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि मतदान केन्द्रों के प्रारूप का प्रकाशन 30 जून को किया गया था तथा आपत्तियों के लिए 6 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया था। इस अवधि में खगड़िया जिले के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में कोई दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप उन मतदान केन्द्रों में जहां 1200 से अधिक मतदाता थे, वहां उसी पोषक क्षेत्र में नये क...