नई दिल्ली, मई 12 -- पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर टकराव के बीच भगवंत मान ने कहा है कि वह भाखड़ा डैम से एक बूंद भी पानी हरियाणा को देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर बांध पर अधिकारियों को भेजा जाता रहा तो कोई भी गड़बड़ होने पर इसकी जिम्मेदार बीजेपी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) जिम्मेदार होगा। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर किसान संघों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। मान को जब पता चला कि बोर्ड के अधिकारी हरियाणा के लिए पानी छोड़ने को लेकर फिर से बांध पर पहुंचे हैं तो वह रूपनगर जिले में नांगल बांध की ओर चल पड़े। पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं और कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने पड़ोसी राज्य हरियाणा के लिए पानी छोड़ने आए अधिकारियों के इ...