समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में महज एक बुलेट के कारण नई नवेली दुल्हन की हत्या किये जाने की प्राथमिकी वरीय पदाधिकारी के आदेश पर थाना में शनिवार को दर्ज की गईं। कल्याणपुर थाने के बाक़ीपुर निवासी संगीता देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री मनीषा कुमारी की शादी दिसंबर 22 में कुसैया निवासी कमलेश कुमार से बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के समय मांगी गईं सभी उपहार उसे मन मुताबिक दिया गया। शादी के कुछ ही दिनों के बाद पति कमलेश कुमार एक बुलेट की मांग करने लगा। मेरी पुत्री मनीषा कुछ मजबूरी बताते हुऐ टाल मटोल की तो लड़की की सास सरिता देवी, उमाशंकर राय, देवर गोलू कुमार एवं नंनद अर्चना कुमारी ने सभी मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर बंद कर देता था। घटना की जानकारी सुनकर मेरे पति मनोज कुमार राय...