बिजनौर, दिसम्बर 4 -- नजीबाबाद। शांतिकुंज जोनल कार्यालय गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में पूर्णिमा पर्व एवं दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ संपन्न कराया गया। इस मौके पर साधकों ने एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई अपनाने के संकल्प लिया। गुरुवार को पूर्णिमा पर्व एवं दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ पर कार्यक्रम आयोजित हुए। गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध प्राचीन संत दत्तात्रेय के 24 गुरु प्रसिद्ध हैं। दत्तात्रेय जयंती पर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ दीपक कुमार ने कहा कि सीखने वाले के लिए पग-पग पर शिक्षक मौजूद हैं। यज्ञ भारत की एक मान्य एवं प्राचीनतम वैदिक उपासना है। प्रत्येक शुभ कार्य, प्रत्येक पर्व-त्योहार, प्रत्येक संस्कार यज्ञ के साथ संपन्न होता है । यज्ञ चिकित्सा विज्ञान है। ...