गंगापार, अगस्त 12 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह तक बारिश होने के बाद तीन दिन से धूप खिली है और किसान खेतों में निराई आदि कर रहे हैं। इसके बाद यूरिया का छिड़काव जरूरी होता है लेकिन गोदाम में यूरिया की किल्लत है। इलाके की विभिन्न समितियां में जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर एक बीघा पर किसानों को खतौनी दिखाने के बाद एक बोरी खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उसमें भी यह सख्ती है कि जिस व्यक्ति के नाम पर खतौनी होगी उसी का अंगूठा लगेगा। यदि वह किसान उपलब्ध नहीं है तो उसके आश्रित प्रार्थना पत्र लिखकर एवं उसमें आधार कार्ड की प्रति लगाकर जमा करेंगे ।तब उसे एक बीघा पर एक बोरी खाद दी जाएगी। साधन सहकारी समिति बेरूई के सचिव राजकुमार सिंह के मुताबिक किसानों को देने के लिए खाद उपलब्ध है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर यूरिया को वितरित किया ज...