गिरडीह, जनवरी 20 -- अजय सिंह गिरिडीह। जिले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) की भारी कमी है। बीईईओ का स्वीकृत पद 19 है, जबकि कार्यरत मात्र 03 है। एक बीईईओ को तीन-तीन प्रखंड का जिम्मा है। इससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई है। ऐसा लंबे समय से चल रहा है। बीईईओ की कमी के कारण शिक्षकों के वेतन, निरीक्षण और मध्याह्न भोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो पर असर पड़ रहा है। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में औचक निरीक्षण अब थम सा गया है। स्कूलों की नियमिति जांच नहीं होने से पढ़ाई और मिड डे मील जैसी व्यवस्थाओं में गड़बड़ियां हो रही है। इससे अभिभावकों में भी असंतोष है। बीईईओ ही प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के डीडीओ होते हैं। बीईईओ की कमी के कारण उक्त विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन मिलने में भी विलंब हो रहा है। प्रोन्नति व्यवस्था समाप्त होने से ब...