लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता टीईटी अनिवार्यता के मुद्दे पर 11 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश भर के शिक्षक अपनी एकजुटता की ताकत दिखाएंगे। इसी सिलसिले में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को ऑनलाइन बैठक कर 11 दिसंबर को प्रस्तावित धरने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने बताया कि ऑनलाइन बैठक कर धरने की संगठनात्मक गतिविधियों से लेकर जिला व ब्लाक स्तर से दिल्ली धरने में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों की संख्या को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी ने धरने को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को तैयारी पूर्ण करते हुए देश भर के शिक्षकों से 11 दिसंबर को दिल्ली के ज...