कोडरमा, अप्रैल 10 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर 32 हाथियों की झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों ने बुधवार की रात कंद्रपडीह गांव में कई किसानों के फसल भी बर्बाद कर दिए हैं। हाथियों ने किसान प्रदीप रजक का 10 कठ्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल को पूरी तरह से रौंद डाला। जबकि किसान जागेश्वर यादव के खेत में लगी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान बासुदेव धोबी द्वारा बागवानी में किया गया चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही आम बागवानी को भी नष्ट कर दिया। किसानों ने बताया कि वे सभी बैंक से ऋण लेकर गेहूं की फसल लगाए थे। लेकिन हाथियों की झुंड ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इधर एक ओर किसानों की फसल को हाथियों के झुंड द्वारा बर्बाद तो किया ही जा रहा है...