चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- सोनुवा, संवाददाता सोनुवा बाजार में अतिक्रमण मुक्त करने के तीन माह बाद फिर से कुछ दुकानदार बाजार परिसर में अतिक्रमण करने की प्रयास कर रहे है। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से साप्ताहिक हाट के दिन दुकान लगाने वालों को परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण किसानों को अपने उपज सब्जी व अन्य कृषिजात वस्तुओं के बिक्री करने में उन्हें जगह तक नहीं मिल रही है। वहीं, कुछ लोग बाजार में मोटी रकम लेकर गुमटी आदि लगाने में मदद कर रहे है। जिसको लेकर सोनुवा अंचल कार्यालय के सीओ को शिकायत मिला है। वहीं, कई ग्रामीणों ने इस संबंध में पोड़ाहाट के क्षेत्रित मानकी मदन मोहन सुंडी को किया है। मानकी मदन मोहन सुंडी ने कहा कि सप्ताहिक हाट में स्थानीय दुकानदारों के अलावा जंगल व दूर-दराज क्षेत्रों से कई छोटे-बड़े व्यवसायी अपनी दुकान लगाने पहुंचते है। इसके...