नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- रेनो की न्यू डस्टर की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है। ऐसे में कंपनी लॉन्च से पहले इस SUV की टेस्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। दरअसल, इसे एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान सड़क पर दौड़ते देखा गया है। ये इसके फाइनल स्टेज की टेस्टिंग मानी जा रही है, क्योंकि कंपनी इस SUV को 26 जनवरी को लॉन्च करेगी। इस न्यू मॉडल में कई शानदार अपडेट देखने को मिलेंगे। इसमें कई एलिमेंट ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली डेसिया से लिए जाएंगे। कंपनी ने इसे एक पूरी तरह से लोकलाइज्ड CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे खास तौर पर भारतीय स्थितियों और कॉस्ट टारगेट के लिए री-इंजीनियर किया गया है। न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियरनई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग...