सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर। लोकतंत्र के महापर्व में एक बार फिर से मतदान करने में जिले की आधी आबादी ने पुरुषों को पीछे दिया। विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान में जिले में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने काफी अधिक मतदान किया। इस बार के मतदान में महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किया है। जिला निर्वाचन विभाग की इस रिपोर्ट के अनुसार इसबार के विधान सभा चुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतदान में जिले के शिवहर विधान सभा क्षेत्र में कुल 75.43 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, 62.95 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार शिवहर क्षेत्र में 12.48 प्रतिशत महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया। यही नहीं जिले में पहली बार महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहा है। यह अबतक का जिले का रिकॉर्ड मतदान है। जिला जिला प्रशासन क...