खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता इस बार शहर के गोशाला मेला के आयोजन पर ग्रहण लगा हुआ है। दो बार तिथि बढ़ चुकी है। पहले विधानसभा चुनाव के कारण इसकी तिथि को बढ़ा कर आगामी 21 नवंबर किया गया था, लेकिन एक बार फिर इसके तिथि बढ़ाए जाने की बातें कही जा रही है। अब इसका आयोजन अगले चार दिसंबर से होगा। इस बार 137वां गोपाष्टमी मेला का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस बार मेला की अवधि बढ़ाए जाने की भी बात कही जा रही है। बताया गया कि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण गोशााला मेला परिसर में जलजमाव था। जल निकासी भी देरी से शुरू की गई। जिसके कारण यह समय पर सूख नहीं पाया। बताते चलें कि गोशाला मेला का आयोजन हर वर्ष छठ पर्व के अगले दिन से शुरू की जाती थी, लेकिन इस बार चुनाव व जलजमाव के कारण बाधा आई और फिर इसकी तिथि बढ़ने का सिलसिला जारी है। हालांकि अब देखना ह...