नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नवंबर 2025 सेल्स का ब्रेकअप जारी कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 18 मॉडल बेच रही है। हालांकि, इसमें से एक मॉडल सियाज अप्रैल 2025 में ऑफिशियल बंद हो चुका है। हालांकि, अभी भी डीलर्स के पास इसका कुछ स्टॉक बचा है। इस वजह से ये भी कंपनी की सेल्स का हिस्सा है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस कार ने लिस्ट को टॉप करने का काम किया वो डिजायर है। इस सेडान ने एक बार फिर सभी को चौंकाते हुए नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,25,600 रुपए है। डिजायर की डिमांड के सामने स्विफ्ट के साथ कंपनी की नंबर-1 वैगनआर भी फीकी पड़ गई। चलिए अब सेल्स ब्रेकअप पर एक नजर डालते हैं। मारुति के मॉडल वाइज सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो डिजायर की नवंबर 2025 में 21,082 यूनिट बिकीं। जबकि नवंबर...