नई दिल्ली, मई 3 -- मारुति सुजुकी अर्टिगा एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर सामने आई है। अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अर्टिगा चौथी पोजीशन पर रही। वहीं, इस लिस्ट में एक अन्य 7-सीटर कार महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। हालांकि, स्कॉर्पियो को 5वीं पोजीशन मिली। बता दें कि अर्टिगा को पिछले महीने 15,780 ग्राहक मिला। जबकि, स्कॉर्पियो को 15,534 लोगों ने खरीदा। यानी दोनों कारों के बीच महज 246 यूनिट का अंतर रहा। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 896,500 रुपए है। चलिए आपको अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोम...