नई दिल्ली, मई 26 -- भारतीय ग्राहकों के बीच स्कूटर की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर होंडा एक्टिवा की बिक्री में 25.17 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने बीते महीने कुल 1,94,787 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इस बिक्री के दम अकेले होंडा एक्टिवा की मार्केट हिस्सेदारी 38.03 पर्सेंट रही। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री के बारे में विस्तार से।65% बढ़ गई आइक्यूब की बिक्री बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर इस दौरान 33.08 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,02,588 यूनिट स्कूटर की ...