नई दिल्ली, जुलाई 22 -- ग्लोबल मार्केट में रेनो ICE के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की भी डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में अब नेक्स्ट जनरेशन रेनो क्विड EV को ब्राजील में अपनी शुरुआत से पहले बिना किसी आवरण के देखा गया है। इसी कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके 2026 में भारत आने की उम्मीद है। वैसे कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी न्यू जेन डस्टर भी लाने वाली है। खबरें ये भी हैं कि डस्टर को ICE के साथ EV में भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए क्विड EV की डिटेल पर एक नजर डालते हैं। उम्मीद के मुताबिक, क्विड EV, डेसिया स्प्रिंग EV का री-बैज्ड वर्जन है, जिसका बाहरी डिजाइन वही है। इसके इंटीरियर, फीचर लिस्ट और पावरट्रेन पैकेज भी स्प्रिंग EV जैसे ही होने की उम्मीद है। इसमें ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन वॉच असिस्ट, डुअल डिजिटल स्क्रीन और ऑटोमैटिक क्...