हरदोई, मई 19 -- यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। दरअसल हरदोई जिले के लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर सोमवार शाम को पटरी पर लकड़ी का टुकड़ा मिला। गनीमत रही कि ड्राइवर ने लकड़ी के टुकड़े को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उधर, सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। ये मामला बालामऊ क्षेत्र का है। जहां दलेल नगर उमर ताली स्टेशन के बीच रविवार शाम करीब छह बजे रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने लकड़ी का मोटा टुकड़ा रख दिया। उस वक्त काठ गोदाम एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। चालक की नजर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इसके बाद ट्रेन रुकने पर लकड़ी के टुकड़े को हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ...