नई दिल्ली, अगस्त 19 -- टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पंच को नए फेसलिफ्ट अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अक्टूबर, 2021 में लॉन्च हुई इस कार ने अब तक 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर रिकॉर्ड कायम किया है। यही वजह है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, एक बार फिर पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान पुणे में देखा गया। माना जा रहा है कि साल 2025 के अंत तक कंपनी नई पंच को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं नई पंच के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन एक्सटीरियर की बात करें तो पंच फेसलिफ्ट में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, Y-शेप ग्रिल, स्क्वायर व्हील आर्च और R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे...